एनएसएस के स्वयंसेवीयो ने की गंगा घाट की सफाई



हरिद्वार ज्वालापुर 5 मार्च (रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर )
 बहादराबाद आर्य इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयों द्वारा शिविर के चौथे दिन जटवाड़ा पुल रविदास घाट पर गंगा सेवा कार्य कर साथ ही लोगों को गंगा के प्रति स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ एस पी सिंह द्वारा सभी स्वयंसेवीयों को गंगा को हमेशा स्वच्छ रखने हेतु संकल्प भी दिलवाया गया, ।कार्यक्रम में स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती रीता चमोली अभियान की सदस्य श्रीमती रजनी वर्मा, श्रीमती रेनू शर्मा,और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  रोहन सहगल, शिविर की अधिकारी श्रीमती गीता रानी, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष संजीव कुमार  एवँ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस ने डॉक्टर नित्यानंद जी को किया स्मरण

हिमालय जैसा विराट व्यक्तित्व वाले थे डॉ. नित्यानंद जी -डॉ. नित्यानंद की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित  *हरिद्वार 10 फ...