एनएसएस शिविर के प्रतिभागियों ने ग्राम जमालपुर कला में आयोजित की नशा मुक्ति रैली

 हरिद्वार/ ज्वालापुर 4 मार्च (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के  अंतर्गत विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति से संबंधित रैली अभिगृहीत ग्राम जमालपुर कला में निकाली जिसमें छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति से संबंधित नारे लगाए। और जनता को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक किया , "नशा भगाओ खुशहाली लाओ"। "ज्ञान हमें फैलाना है नशे को   मार भगाना है।" आदि नारे लगाए तथा क्षेत्रवासियों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया ।कार्यक्रम अधिकारी गीता रानी तथा चित्र रेखा के



मार्गदर्शन में 2 मार्च से आर्य इंटर कॉलेज सेवा योजना के बालक बालिकाएं सामाजिक कार्यों एवं जन जागरूकता के अभियानों में संलग्न होकर समाज सेवा के अन्य प्रकल्प संचालित कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...