प्रेस क्लब हरिद्वार ने मनाया होलिकोत्स्व


 अहंकार और घमंड के नाश का पर्व है होली पर्व : एसएसपी

****प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों ने धूमधाम के साथ मनाई होली


हरिद्वार  16 मार्च( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रेस क्लब हरिद्वार का होली मिलन समारोह हिल बाईपास मार्ग पर स्थित वेदा इन बैंकट हॉल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने होली मिलन समारोह में सभी पत्रकार बंधुओ को अपनी शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि जब हम होली की कल्पना करते हैं तो दो चीजें सामने आती है। एक होलिका दहन और दूसरा होली का रंग। होलिका दहन में भक्त प्रह्लाद और होलिका की कथा सामने आती है। जहां होलिका को घमंड था कि अग्नि उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती वहीं प्रह्लाद को विश्वास था कि जब उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया तो उनका अहित कैसे होगा। आखिरकार पहलाद के विश्वास की जीत हुई और होलिका का घमंड चूर चूर हो गया। इसी प्रकार होली का रंग लगाने से व्यक्ति के अंग का नाश होता है। वह मैं को भूलाकर हम में समाहित हो जाता है इसलिए होली को मिलन का त्यौहार भी कहा जाता है जहां व्यक्ति ऊंच- नीच, जात -पात से दूर होकर इस पर्व को मनाता है। होली मिलन और आनंद का पर्व है। इसलिए इसे परस्पर प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। इसके पूर्व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत महामंत्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ठ निर्मल अखाड़े के महंत जसविंदर शास्त्री के द्वारा किया गया। उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा होली पर्व पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कौशिक आर्ट एंड क्रिएशन निदेशक नीरज कौशिक के नेतृत्व में छात्राओं ने शानदार नृत्य कला का प्रदर्शन पर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रेस क्लब होली मिलन आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का पटका और स्मृति चिन्ह से भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मशहूर कवि करतार सिंह फौजदार विनय और रजनी ऐनी हास्य और व्यंग से भरपूर कविताओं को सुनाकर दर्शकों को उत्साहवर्धन कर दिया। कार्यक्रम के अंत में राधा कृष्ण के मयूर नृत्य पर सभी लोग झूम कर नाचे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रजनी कांत शुक्ला ने किया। इस मौके पर अतिथियों में भाजपा विधायक रेखा आर्य, नेनीताल, जिला महामंत्री हरिद्वार विकास तिवारी, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, एडवोकेट सुभाष त्यागी, सुभाष चंद्र के साथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी महासचिव राजकुमार कोषाध्यक्ष तनुज वालिया एनयूजे,आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास कुमार झा, होली मिलन आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्य  सुनील दत्त पांडे, धर्मेंद्र चौधरी, सुभाष कपिल,त्रिलोक चंद भट्ट,अवधेश शिवपुरी, रामेश्वर गौड, अश्वनी शर्मा, डॉ मनोज सोही, जोगेन्द्र मावी, सुदेश आर्य,  राहुल वर्मा, संदीप रावत, मनोज खन्ना, केके पालीवाल, श्रवण कुमार झा, अमित कुमार शर्मा,  जयपाल सिंह, बृजेन्द्र हर्ष, गुलशन नैय्यर, अविक्षित रमन, एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा,  वेद प्रकाश चौहान, मुकेश वर्मा, कुशल पाल सिंह चौहान, अमित गुप्ता, संजय आर्य, कुलभूषण शर्मा, ठाकुर शैलेंद्र सिंह,  दीपक नौटियाल, मनोज रावत, रामेश्वर शर्मा,  संजीव शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, कौशल  सिखौला, गोपाल रावत, ललितेद्रनाथ, श्रवण अरोड़ा, डाॅ  शिवशंकर जयसवाल, डॉ शिवा अग्रवाल, विवेक शर्मा, अश्वनी अरोड़ा, तनवीर अली, मुदित अग्रवाल, दिनेश भारद्वाज, राम कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...