हरिद्वार 5 फरवरी (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्रादुर्भाव का दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में मां सरस्वती की पूजा एवं आराधना करके श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर काँलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार माहेश्वरी , डॉ मनमोहन गुप्ता, वेद प्रकाश चौहान, श्री मती हेमवंती , वैभव बतरा, संजीत कुमार, अकिंत अगरवाल, डॉ विजय शर्मा, विनीत सक्सेना, डॉ लता शर्मा,रिचा मिनोचा आदि ने भी मां सरस्वती की आराधना की।
ऋतुराज कहे जाने वाले बसंत का आज कालेज परिवार ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आज के दिन प्रादुर्भाव होने के कारण मां सरस्वती को पूजन-अर्चन किया गया। मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया तथा ज्ञान प्राप्ति की कामना की गयी। डॉ बतरा ने बताया कि हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है। छात्रों और कलाकारों के लिए सरस्वती पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती की पूजा से बहुत लाभ मिलता है। अगर छात्र ज्ञान और बुद्धि पाना चाहते हैं तो इस दिन देवी की पूजा करते समय उनकी 5 प्रिय वस्तुएं जरूर भेंट करें
देवी सरस्वती को पीले और सफेद रंग के फूल पसंद है। इन फूलों से देवी की पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होती है। इसके साथ ही आप गेंदे और सरसों के फूल भी मां को अर्पित कर सकते हैं।
वसंत पंचमी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व है इसलिए सफेद की बजाय पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें तो यह बहुत शुभ होता है। इस दिन अपने शरीर पर पीले रंग का वस्त्र धारण करें।
No comments:
Post a Comment