निष्काम सेवा ट्रस्ट में संपन्न हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक



हरिद्वार  3फरवरी (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )भारतीय जनता पार्टी की हरिद्वार नगर विधान सभा, रानीपुर विधानसभा एवं ज्वालापुर विधानसभा की चुनाव प्रबंधन बैठक निष्काम सेवा ट्रस्ट में संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष उपस्थित रहे ।सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने आए हुए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार एवं जिला संगठन प्रभारी खिलेंद्र चौधरी का पटका एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने तीनों विधानसभाओं के प्रभारी संयोजक एवं विस्तारक तथा मंडल अध्यक्षों से चुनाव के निमित्त बूथ कर अन्य कार्यों की जानकारी ली एवं आगामी 10 दिनों में बूथ स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि आने वाली 7 तारीख को महिला मोर्चा द्वारा और कमल मेहंदी एवं कमल रंगोली  कार्यक्रम किया जाना है एवं 10 फरवरी को प्रदेश के सभी बूथों पर हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें चुनाव के प्रबंधन को भलीभांति समझकर मतदाता को वोटिंग केंद्र तक ले जाना है सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि कि हम प्रतिदिन 2 घंटे अपने बूथ पर मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी के करने के पक्ष में मतदान करने की अपील अवश्य करें एवं मतदाताओं को केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराएं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी ने किया इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी अनिल अरोड़ा, आशुतोष शर्मा ,नरेश धीमान ,संदीप गोयल, लव शर्मा, आशु चौधरी, सुशील चौहान, बृजेश शर्मा, रीता चमोली, वीरेंद्र तिवारी, राजकुमार अरोड़ा ,मयंक गुप्ता ,नागेंद्र राणा, अमरीश शर्मा, आशुतोष चक्रपाणि ,प्रमोद शर्मा, तरुण नैयर ,विशाल गर्ग, हीरा सिंह बिष्ट, मनोज वर्मा, आशु चौधरी ,अनामिका शर्मा, रजनी वर्मा ,मनु रावत, विमला ढोंधेयाल,संजय कुमार, कमल प्रधान ,विपिन शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...