भारत आत्मनिर्भर लक्ष्य की ओर है अग्रसर :-नरेंद्र मोदी

हरिद्वार 2 फरवरी (संजय वर्मा भाजपा चुनाव जिला मीडिया प्रभारी हरिद्वार) जिला भाजपा कार्यालय पर वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीब, वंचित, पीड़ित एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है । भारत मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर  अग्रसर है ।भारत ने दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी के संकट के बचाव हेतु मानव की सुरक्षा कवच के रूप में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में ही चल रहा है । उन्होंने वर्ष 2022- 23 के बजट के विषय में बताया कि यह बजट देश को नई दिशा की ओर लेकर जाएगा। रिजर्व बैंक आने वाले समय में डिजिटल करेंसी लाने जा रहा है। इंटरनेट कनेक्टिविटी को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए 5G तकनीक को इसी साल लाया जाएगा गरीबों के  कल्याण के लिए सस्ते घर बनाए जाएंगे, । उन्होंने इस बजट की विशेषता और लक्ष्य के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस बजट में



डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी, रक्षा उपकरण देश में ही निर्मित किए जाएंगे ।इसके अलावा 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य लिया गया है। 60 लाख नौकरियां सृजित करने और डिजिटल इंडिया बनाने पर जोर दिया ।किसानों के खातों में डीवीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया जाएगा 100 साल की भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है ।यह सब जनमानस के लिए अनेक नए अवसर लेकर आएगा उन्होंने बताया कि यह बजट पिछले साल से4.61करोड़ ज्यादा का बजट है जीवन और व्यवसाय करने में आसानी की सुविधा के लिए देश में कहीं भी पंजीकरण के लिए एक राष्ट्र एक पंजीकरण स्थापित किया जाएगा। अगले 3 वर्षों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे ।वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया रबी 2021-22 में 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए ताकि विकास की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच सके इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा उपस्थित रही। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की बहुत कम समय अब चुनाव में बचा है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वह प्रदेश एवं केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएं एवं भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार लाने में अपना सहयोग करें ।इस अवसर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री रेखा कुमारी, जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ,जिला महामंत्री विकास तिवारी आदेश सैनी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सैनी ,कार्यक्रम सह संयोजक लव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल ,देशपाल रोड ,अनिल अरोड़ा ,अनु कक्कड़ ,विशाल गर्ग, नागेंद्र राणा, सुशील त्यागी,मोहित वर्मा, रीता चमोली ,रजनी वर्मा, मनोज पवार विमला ढोंडीयाल ,नागेंद्र राणा देवी सिंह राणा ,राज सिंह,सुभाष सैनी,सुशील रावत, सचिन निहित, विकास प्रजापति कामिनी सढ़ाना आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...