हरिद्वार विधानसभा में मदन कौशिक के चुनाव प्रचार ने पकड़ी गति

 जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा को मिला व्यापक जन समर्थन

हरिद्वार 2 फरवरी( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


भाजपा ने हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में देर शाम तक सघन जन संपर्क अभियान, नुक्कड़ बैठकों और जन संवाद के  साथ प्रचार में बढ़त बना ली है। टीम भाजपा ने मध्य हरिद्वार, उत्तरी हरिद्वार, कनखल, भीमगोडा, शिवलोक व ज्वालापुर में संपर्क अभियान चलाकर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को भारी मतों से जिताने की अपील की। हर जगह भाजपा के लिए लोगों में उत्साह देखते ही बनता था। 

पुराने रानीपुर मोड़ पर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने एक होटल  मे वैश्य समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की। उपस्थित समाज ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया। संयोजक गिरीश अग्रवाल ने कहा कि विकास का दूसरा नाम मदन कौशिक है। विरोधी दल भले ही कुछ कहे लेकिन मदन कौशिक ने हरिद्वार में विकास कार्यों को नयी गति दी है। यही वजह है कि वे हर दिल अजीज हैं, इस बार भी वैश्य समाज संकल्प और समर्थन के साथ उनकी एतहासिक जीत का हिस्सेदार बनने जा रहा है। कहा कि वे भाजपा के राष्ट्रवाद और भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक की जनहितार्थ सोच के साथ हैं। बैठक का संचालन तेज प्रकाश साहू ने किया। सभा को विशाल गर्ग, मनीष गुप्ता, कमल ब्रजवासी आदि ने संबोधित किया। 

उतरी हरिद्वार की गुसाई गली मे महिला कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने  संवाद किया। 

मेला अस्पताल वाल्मीकि बस्ती, रेलवे फाटक, शिवलोक कॉलोनी, ज्ञानलोक कॉलोनी, ज्वालापुर अहबाब नगर में जन संपर्क के दौरान लोगो ने भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। 

उधर लाटों वाली में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित गौतम व पार्षद सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में लाटों वाली कनखल में जनसंपर्क किया। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...