लंढौरा मंडल में भाजपा की प्रत्याशी रानी देवयानी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी




 रुड़की/ टोडा कल्याणपुर 11 फरवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) ग्राम टोडा कल्याणपुर में  भाजपा के वरिष्ठ  कार्यकर्ता संदीप गिरी  के यहां रानी देवयानी  की चुनावी जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में सभी ग्राम वासियों को भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करें ।भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र हित और जनहित की बात करती है कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह सैनी, मंडल मंत्री संजीव सैनी मंडल, अध्यक्ष किसान मोर्चा सुनील सैनी, मनोज गिरी, मनोज पटेल, महावीर, सुखबीर, प्रदीप, राहुल, विजेंद्र सैनी, चेतराम सैनी ,राजकुमार सैनी, अश्वनी गिरी, प्रमोद सैनी, रमेश सैनी, हरीश सैनी, संजय सैनी ठेकेदार आदि उपस्थित रहे । संजय सैनी ने सफल  कार्यक्रम के लिए सभी भाइयों का धन्यवाद दिया लोग जुड़े हैं अपनी पार्टी की विचारधारा से जुड़े है में उनसे निवेदन करता हूं की पार्टी की रीति नीति और सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और 14 तारीख को अपने परिवार और अपने संबंधियों की वोट अपनी पार्टी के पक्ष में सुबह 11:00 बजे तक डलवाने का कार्य करें  उन्होंने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि विपक्ष के जो लोग हैं वह विपक्ष में रहने का काम हमेशा करते हैं उनसे हम लोगों को फर्क नहीं पड़ता है उस और कृपया कर अपने साथी ध्यान ना दें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...