मदन कौशिक ने आर्य नगर चौक से रानीपुर मोर तक किया विशाल जनसंपर्क

 हरिद्वार 8 फरवरी( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार )भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने आज आर्य नगर चौक से शंकर आश्रम चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ ऋषि कुल देवपुरा चौक शिव मूर्ति होते हुए तुलसी चौक तक जनसंपर्क किया इस दौरान हरिद्वार की जनता ने दिल खोलकर मदन कौशिक का स्वागत किया जनसंपर्क के समापन पर मदन कौशिक ने कहा


हरिद्वार की जनता का जो आशीर्वाद मुझे मिल रहा है यह मेरी बहुत बड़ी ताकत है और इसी के कारण इन 20 वर्षों में मैं हरिद्वार की सेवा कर पाया हूं जो विकास के रूप में हम सबके सामने हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज विपक्षी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रहा है जनता सब देख रही हैं और आगामी 14 फरवरी को जवाब भी देगी उन्होंने कहा कि 2002 में जब हरिद्वार की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया था सब हरिद्वार का विकास उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती था लेकिन हर बार जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद के प्रतिफल में उन्होंने हरिद्वार तो एक आधुनिक शहर बनाने का प्रयास किया है आज के जनसंपर्क में भाजपा मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा जिला महामंत्री विकास तिवारी सुभाष चंद्र चंद्रशेखर क़ुर्ल  अनिल पूरी सचिन बेनीवाल रोहित साहू भोला शर्मा संजय शर्मा नीरज कांत आशीष पंडित रोहित शुक्ला राजेश तिवारी राजकुमार प्रिंस रवि जैसल आकाश चौहान पार्थ दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...