लक्सर विधानसभा में भाजपा की चुनाव सह प्रभारी अनीता वर्मा ने किया चुनाव प्रचार

 लक्सर विधानसभा की चुनाव सह प्रभारी अनीता वर्मा ने ग्राम टांडा महतौली , सुल्तान पुर, कुम्हारी  में किया चुनाव प्रचार 

लक्सर 6 फरवरी (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर )भारतीय जनता पार्टी की लक्सर विधानसभा में चुनाव सह प्रभारी अनीता वर्मा ने भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं के साथ सुलतानपुर ,कुन्हारी ,टांडा ,महतोली आदि गांव में विधायक संजय गुप्ता के लिए प्रचार प्रसार किया प्रचार प्रसार के दौरान अनीता वर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रमोद कश्यप ,भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मनजीत कौर ,अंजू उपाध्याय के साथ महतोली स्थित बड़ा अखाड़ा उदासीन के मुकामी महंत प्रेमदास महाराज  से आशीर्वाद लेने गई और उनसे चुनाव प्रचार के विषय में विचार विमर्श किया साथ ही चुनाव की स्थिति के विषय में भी महत्वपूर्ण चर्चा की ।



चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने लक्सर विधानसभा की चुनाव सह प्रभारी अनीता वर्मा का स्वागत भी किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...