खानपुर विधानसभा के टोडा कल्याणपुर शक्ति केंद्र की बैठक की गई आयोजित

रुड़की /टोडा कल्याणपुर 3 फरवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) भाजपा लंढौरा मंडल के शक्ति केंद्र टोडा कल्याणपुर के सभी बूथ की बैठक ली गई ।जिसमे बूथ के सभी अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि बूथ जीता, चुनाव ,



जीता नीति के अनुसार सभी कार्यकर्ता शक्ति केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार कर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं हर घर शौचालय, उज्वला योजना, हर घर नल, पीएम का किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन, अटल आयुष्मान कार्ड आदि अनेकों योजनाएं जनहित में सरकार द्वारा चलाई गई है ।उनको जनता तक पहुंचाने का कार्य करे ।इस बैठक में
 मंडल मंत्री संजीव सैनी, सुनील सैनी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, मंडल मंत्री शौकीन कुमार, सुखबीर सैनी, विजेंद्र सैनी, प्रदीप सैनी, चेतराम सैनी, राजकुमार सैनी, विकास सैनी, प्रमोद सैनी, मदन कश्यप, निहाल गिरी, अनूप सैनी, अजय सैनी, सोमपाल सैनी, प्रमोद सैनी, संजीव सैनी, विनोद गिरि, अर्जुन सैनी, देवेंद्र पाल, विकास गिरी, शुभम, सुरेंद्र सैनी, मोनू कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...