ठंड और बारिश में भी भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे हैं प्रचार


 बारिश और ठंड में नहीं थमे भाजपा के कदम, 



हरिद्वार।/ धनपुरा 4 फरवरी   भारी बारिश और ठंड भी प्रत्याशियों के हौंसलों को डिगा नहीं पा रही है। हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतिस्वरानंद और भाजपा युवा मोर्चा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।शाहपुर शीतला खेड़ा में सरदार करण सिंह ,सरदार संजय सिंह के नेतृत्व में युवाओ ने स्वामी यतिस्वरानंद का प्रचार प्रसार किया ।संत मंडल आश्रम में परमाध्यक्ष, स्वामी  राम मुनि ने अपने साथियों के साथ शिवगढ़, गोविंदगढ़ ,फूल गढ आदिक्षेत्रो  में स्वामी यतीश्वरा नंद  के लिए प्रचार प्रसार किया। उनके साथ प्रचार प्रसार में संदीप सिंघानिया ,पार्षद लोकेश पाल,  चरण सिंह सैनी, नीरज सैनी सहित  शिवगढ़ ,गोविंदगढ़, फूल गढ़ के भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।हरिद्वार नगर सीट से भाजपा  प्रत्याशी मदन कौशिक ने कनखल ,उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला व ज्वालापुर में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। यही नहीं टीम भाजपा ने अलग अलग सम्पर्क टोली बनाकर क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होने लोगों से 14 फरवरी को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान लोगों का उत्साह और समर्थन देखते ही बनता था।

जनसंपर्क अभियान में उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र की भारत माता पुरम कालोनी, शास्त्री नगर व अंबेडकर नगर में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा निरंतर विकास को लेकर निरंतर जनसेवा कर रही है। कहा कि आज हरिद्वार विकास के पैमाने पर बड़े महानगरों की बराबरी करता है। हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र और पूरे हरिद्वार के लिए मेडिकल कालेज व अस्पताल और उत्तरी हरिद्वार में डिग्री कालेज की सौगात से लोगों की लंबे समय की समस्या से निजात मिल जायेगी। यही नहीं उत्तरी हरिद्वार में राजकीय अस्पताल का निर्माण विकास की नयी कहानी कह रहा हैं। प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार युवाओं बुजुर्गों मातृ शक्ति का साथ भाजपा को मिल रहा है, भाजपा हरिद्वार सहित उत्तराखंड की सभी सीटों पर प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करेंगी। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...