लक्सर में भाजपा के चुनाव प्रभारी शोभाराम प्रजापति के खिलाफ कुम्हार समाज ने खोला मोर्चा

 लक्सर विधानसभा में शोभाराम प्रजापति के खिलाफ कुम्हार समाज की नाराजगी संजय गुप्ता को कहीं पड़ ना जाए भारी

लक्सर 3 फरवरी (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) लक्सर विधानसभा में भाजपा द्वारा नियुक्त चुनाव प्रभारी शोभाराम प्रजापति का लक्सर विधानसभा में रहने वाला कुम्हार समाज ही विरोध कर रहा है उनका कहना है कि शोभाराम प्रजापति ने माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए लक्सर विधानसभा में रहने वाले कुम्हार समाज के लोगों का भला नहीं किया ।इस कारण लोग नाराज हैं ।उनकी नाराजगी  चुनाव लड़ रहे विधायक संजय गुप्ता को झेलनी पड़ रही है। प्रजापति समाज के युवा नेता अकोढा निवासी राहुल प्रजापति ,सेठ पुर निवासी सुनील प्रजापति का कहना है कि लक्सर विधानसभा में प्रजापति समाज के 5000 वोटर हैं जिनकी नाराजगी चुनाव प्रभारी शोभाराम प्रजापति से है जिस कारण संजय गुप्ता को शोभाराम प्रजापति के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है । लक्सर भाजपा ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि शोभाराम प्रजापति की छवि अच्छी नहीं है । इन्होंने हरिद्वार स्थित कुम्हार धर्मशाला को फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा लिया है। खानपुर विधानसभा के पूरनपुर निवासी रमेश प्रजापति का कहना है कि शोभाराम प्रजापति अपने दम पर सौ लोगो की मीटिंग में नहीं कर सकताऔर खुद को प्रजापति समाज का नेता कहता है आज कल लक्सर विधानसभा का चुनाव प्रभारी बना हुआ है।भाजपा को समर्थित समस्त प्रजापति समाज संगठन से शोभाराम प्रजापति को हटाने की जोरदार मांग करता है।अब यह देखने का विषय है कि शोभाराम प्रजापति के कारण विधायक संजय गुप्ता को होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे होगी ? क्या संजय गुप्ता प्रजापति समाज की उपजाति गोला समाज को समझा-बुझाकर अपने साथ लाने में सफल होते हैं या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा प्रजापति समाज की उपजाति गोला समाज जिसकी जनपद हरिद्वार में बड़ी संख्या है के लोगों का कहना है कि शोभाराम प्रजापति ने माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए हमारे साथ भेदभाव किया। हमारे इलेक्ट्रिक चाक  जो सरकार से मिलने थे के फॉर्म  लिए गए  थे जिसमें से शोभाराम ने एक भी लक्सर विधानसभा के कुमार को इलेक्ट्रिक चाक नहीं दिया।  जबकि यह फॉर्म समाज कल्याण बोर्ड और जिला उद्योग केन्द्र  की ओर से भरे गए थे। हरिद्वार में प्रजापति समाज के नेता सर्वेश प्रजापति ,अनिल प्रजापति, नाथी राम प्रजापति,अम्बू राम प्रजापति का कहना है कि हम भाजपा के कट्टर समर्थक हैं लेकिन प्रदेश भाजपा ने एक गलत और भ्रष्ट आदमी को आगे बढ़ा कर समस्त प्रजापति समाज का अपमान किया है। जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे हम भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मांग करते हैं कि वह अभिलंब शोभाराम प्रजापति को लक्सर विधानसभा के चुनाव प्रभारी पद से हटाकर संजय गुप्ता को प्रजापति समाज की नाराजगी से बचाएं । लक्सर विधान सभा  में प्रजापति समाज लंबे समय से शोभाराम प्रजापति के खिलाफ बगावत पर उतारू है जिसने ने  शोभाराम प्रजापति की करतूतों के खिलाफ लामबंद होकर भाजपा संगठन से उन्हें पद से हटाने के लिएमांग की है। चुनाव से एन पहले शोभाराम प्रजापति के खिलाफ बगावत कहीं संजय गुप्ता को भारी न पड़ जा



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...