हरिद्वार में खूब उड़ी पतंग

 हरिद्वार में  खूब उड़ी पतंग विद्यालयो में आयोजित किये गये सरस्वती पूजन समारोह 

हरिद्वार 5 फरवरी (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) तीर्थ नगरी हरिद्वार में बसंत पंचमी पर्व पर पतंग उड़ाने की अपनी एक परंपरा है वहीं दूसरी ओर आज के दिन को मां सरस्वती के अवतरण दिवस के रूप में भी विभिन्न विद्यालयो , मंदिरों एवं शैक्षिक संस्थाओं में मनाने का रिवाज है ।आज हरिद्वार की विभिन्न गली मोहल्लों में सुबह से ही बच्चों और बड़ों ने जो पतंग उड़ाने शुरू करें वह शाम तक उड़ती रही सारा दिन छतों पर डीजे की धुनों पर बच्चे बड़े झूमते हुए नजर आए और आकाश पतंगों से भरा रहा ।वही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, एस एम जै एन पीजी कॉलेज ,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गैंडी खाता आदि ।विद्यालयों में बच्चों ने सरस्वती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...