रीजनल आउटरीच ब्यूरो भारत सरकार के सूचना पर मंत्रालय देहरादून ने आयोजित किया मतदाता जागरूकता एवं कोविड-19 बचाओ कार्यक्रम

 रीजनल  आऊटरिच ब्यूरो, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आयोजित किया मतदाता ,कोविड जागरूकता कार्यक्रम 

लक्सर /बादशाहपुर 11 फरवरी भारत सरकार के





सूचना  प्रसारण मंत्रालय ,आऊटरिच ब्यूरो के अपर महानिदेशक विजय कुमार के निर्देशानुसार बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम बादशाहपुर में नेहरू इंटर कॉलेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता एवं कोविड-19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अपर महानिदेशक पीआईबी एवं  आर ओ बी विजय कुमार उपस्थित रहे। आर ओ बी देहरादून के  प्रचार अधिकारी एन एस न्याल के संयोजन में आयोजित जागरूकता अभियान में स्कूली छात्र/ छात्राओं के बीच भाषण,ड्राइंग,रंगोली, प्रश्नोत्तरी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही इस विषय के विशेषज्ञों के माध्यम से बच्चों को कोविड-19 एवं मतदान जागरूकता  के लिए जानकारी दी गई  । गोविंद कृपा सेवा समिति की अध्यक्ष समाजसेवी अनीता वर्मा ने बच्चों के बीच कोविड-19 बचाओ और सुरक्षा को लेकर अपना वक्तव्य दिया साथ ही  हमारे मूल अधिकार मतदान के विषय में भी जानकारी दी , कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय वर्मा ने किया ।स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए पीआईबी एवं आर ओ बी के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि हमें अपना लक्ष्य तय करके पूरे मनोयोग के साथ अपने कार्य को करना चाहिए । उन्होंने कहा कि सफल राष्ट्र के लिए शिक्षित समाज और जागरूक नागरिक होना जरूरी है आर ओ बी  के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी  एन एस नयाल ने  कार्यक्रम में  सहयोग देने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य  ऋषि पाल , आंगनवाड़ी सुपरवाइजर अर्चना शर्मा, समाजसेवी  अनीता वर्मा  को  शॉल उड़ाकर  उन्हें सम्मानित किया  एवं समस्त शिक्षकों का आभार प्रकट किया साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित  किया । जागरूकता अभियान में नेहरू इंटर कॉलेज बादशाहपुर के शिक्षकों ओम शरण ,मुकेश चौहान ,दीपक शर्मा, सोमपाल, राजेंद्र सिंह ,सुधीर कुमार ,इंदु बाला ,रेणुका चौहान,मानसी गोयल आदि ने सहयोग प्रदान किया ।बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रीमंत शांति खिले राम सांस्कृतिक दल के ग्रुप लीडर सेठ पाल की अगुवाई में जागरूकता बढ़ाने के लिए गीत ,संगीत, नुक्कड़, नाटक,रागनियो  के माध्यम से बच्चों में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...