भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में लगा टिकट मांगने वालों का जमघट

 भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में लगा टिकट मांगने वालों का जमघट 

देहरादून12 जनवरी (





संजय वर्मा देहरादून) उत्तराखंड में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। प्रथम चरण में सभी विधान सभाओं में टिकट का दावा करने वालों के विचारों को जानने के लिए रायशुमारी हो चुकी है।किसको टिकट मिलेगा इसका निर्णय भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिन लोगों के पक्ष में मत दिया है उससे तय होगा ।प्रदेश मुख्यालय तक रायशुमारी कीे पेटीया  लेकर पर्यवेक्षक पहुंच चुके हैं ।आज अपने नाम की पैरवी करने के लिए अपना रिजल्ट जानने के लिए पूरे प्रदेश से भाजपा के कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है ।इसी बीच चुनावी चर्चा करने चुनावी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए उत्तराखंड चुनाव के प्रभारी प्रह्लाद जोशी ,सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कई दौर भी बैठकें आयोजित कर विचार विमर्श किया ।उम्मीद है की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 जनवरी तक जारी हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...