श्यामवीर सिंह सैनी को बाहर का रास्ता दिखाएं भाजपा

 श्यामवीर सैनी के खिलाफ भाजपा कब करेगी अनुशासनात्मक कार्यवाही 

लक्सर 23 जनवरी (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) जिस प्रकार से भाजपा के सिटिंग एमएलए और घोषित प्रत्याशी के खिलाफ पूर्व में भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रहे श्यामवीर सैनी लक्सर विधानसभा में ताल ठोक रहे हैं। उससे जहां कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है वही लक्सर के सैनी समाज में गुट बंदी हो रही है। उससे यही संदेश जाता है कि भाजपा में अंतर क्लेह बढ़ता जा रहा है ।ऐसी स्थिति में संजय गुप्ता की राह में कांटे बोलने वाले और  चुनाव मे भाजपा के टिकट के लिए दबाव बनाने वाले चुनाव मैदान में जोर आजमाइश करने वाले श्यामवीर सिंह सैनी के साथ भाजपा क्या व्यवहार करेगी ? इसके लिए भाजपा के समस्त कार्यकर्ता बेचैनी से पार्टी के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। देखा जाए तो यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है कि  हाईकमान किसी व्यक्ति को टिकट दे देऔर पूर्व में प्रदेश संगठन में


महत्वपूर्ण   पदो पर  रहा कोई व्यक्ति उसका विरोध करें तो यह भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी के लिए किसी कलंक से कम नहीं है । देखा जाए तो संजय गुप्ता सिटिंग एमएलए हैं दो बार से लक्सर का प्रतिनिधि कर रहे हैं और इस बार भी भाजपा ने उन पर विश्वास जताया है लेकिनपूर्व में कलियर सीट से चुनाव हारे भाजपा के प्रत्याशी रहे और प्रदेश भाजपा में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे श्यामवीर सिंह सैनी जिस प्रकार बगावत कर रहे हैं। उससे लक्सर विधानसभा में हताशा का माहौल है पार्टी कार्यकर्ताओंका कहना है कि भाजपा संगठन को शीघ्र कार्यवाही करते हुए श्यामवीर सिंह सैनी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। ऐसा ना हो आपस की लड़ाई में बसपा जीत जाए बड़ी मुश्किल से तो भाजपा ने लक्सर विधानसभा में बसपा को हराकर अपना परचम लहराया था ऐसा ना हो आने वाले 5 सालमें भाजपा लक्सर विधानसभा में दोयम दर्जे की पार्टी बनकर रह जाए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...