रानी लक्ष्मीबाई झांसी की रानी के पावन जन्म दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई


 "मैं अपने जीते-जी अंग्रेजों को अपनी झाँसी नहीं दूँगी"

 19 नवम्बर जन्म दिवस पर

वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति की प्रतिमूर्ति  देवी के चरणों मे 

कोटि-कोटि नमन....

आप अनंतकाल तक हमारी पीढ़ियों की प्रेरणाश्रोत रहेंगी,आपने न केवल भारत की बल्कि विश्व की महिलाओं को गौरवान्वित किया है...


23 वर्ष की आयु में ब्रिटिश साम्राज्य की सेना को संग्राम में लोहे के चने चबवा दिए और रणक्षेत्र में वीरगति प्राप्त की किन्तु जीते जी अंग्रेजों को अपनी झाँसी पर कब्जा नहीं करने दिया....


'खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी थी

गोविंद कृपा परिवार की ओर से रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस पर  समस्त देशवासियों देशभक्तों वीरांगनाओं मातृशक्ति को हार्दिक बधाई एवं रानी लक्ष्मीबाई को शत शत नमन आपका शौर्य हमेशा मातृशक्ति और देश प्रेमियों को प्रेरणा देता रहेगा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मेयर किरण जैसल ने शतरंज के विजेताओं को किया पुरस्कृत

मेयर किरण जैसल ने किया शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत शतरंज के प्रति युवाओं का रूझान भविष्य के लिए अच्छा संकेत-डा.विशाल गर्ग हरि...