उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार 14 अक्टूबर ( वि


रेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार  )उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन के तहत आज नगर निगम में कर्मचारी एकत्र हुए और सरकार और शासन के खिलाफ 18 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए जमकर नारेबाजी की और 25 अकटुबर तक मांगो के निराकरण न होने की दशा में 26 से हड़ताल और उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

      समन्वय समिति के संयोजक दिनेश लखेडा नगर निकाय कर्मचारी महासंघ केमहामन्त्री  इंदर सिंह रावत एवं उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने कहा कि सरकार और शासन कर्मचारियों की धैर्य की परीक्षा न ले कर्मचारियों की गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर कर निगमों, आयुर्वेद विश्विद्यालय के कर्मचारियों को भी इसमें शामिल किया जाना, पूर्व की भांति 10,16,26 वर्ष में ए सी पी का लाभ दिया जाए, पदोन्नति में शिथलीकरण, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को स्टर्फ़िंग पैटर्न का लाभ देते हुए4200 ग्रैड पे दिया जाए ।

    नगर निगम के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र घाघटआयुर्वेद से शिवनारायण सिंह, दिनेश ठाकुर ने कहा कि सरकार को वन टाइम सेटलमेंट के तहत पदों के सापेक्ष संविदा, दैनिक, आउटसोर्स कर्मियों को नियमित करना, वाहन चालकों को स्टर्फ़िंग पैटर्न के तहत 4800 ग्रैड पे,पदोन्नति, आदि मांगो का निराकरण शीघ्र किया जाए

विरोध प्रदर्शन करने वालों में इंद्र सिंह रावत, अखिलेश शर्मा, राजेन्द्र घाघट,नंदन सिंह रावत,उमेशकुमार, दिनेश कांडपाल, अजय कुमार,ओम प्रकाश मौर्य, ललित अरोड़ा वहजाद,प्रवीण कुमार, गुरिंदर कौर, सीमा, शबाना, निशांत बेनीवाल, रवि आनंद, चमन, हिमांशु, अमित हयात सिंह, मेहराज,दिनेश ठाकुर राकेश भँवर आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...