विधायक आदेश चौहान ने भाजपा में शामिल करवाएं अन्य दलों के कार्यकर्ता

हरिद्वार 3 अक्टूबर (भारत आर एस मान  संवाददाता गोविंद कृपा रानीपुर )रानीपुर  विधानसभा के ऊर्जावान विधायक  आदेश चौहान जी ने रानीपुर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 60 

हरिलोक फेस 1 में  बीजेपी की कार्यशैली ,विचारधारा से प्रभावित होकर दूसरे  राजनीतिज्ञ दलों से आए काफी संख्या में लोगो ने बीजेपी में शामिल हुए।विधायक श्री आदेश चौहान जी ने सभी को बीजेपी का पटका एवम मालाओं से उन सभी का स्वागत किया।इस कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता और हरिलोक निवासी शामिल रहे सभी ने बीजेपी में शमिलहुए लोगो को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर भाजपा बहादराबाद के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा सहित मंडल और रानीपुर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

चौखंबा संस्था ने लगाया स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर

हरिद्वार 11 जून चौखंबा स्वयं सेवी संस्था  द्वारा कृपाल नगर आश्रम के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे...