नेहरू युवा मंडल अकबरपुर ढाढेकी ने मनाई गांधी जयंती


 

 रुड़की / मंगलौर 2 अक्टूबर( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)  मंगलौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दो अक्टूबर  को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई ।  नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह राठौर के निर्देशानुसार नारसन ब्लॉक के अकबरपुर ढाढेकी गांव में नेहरू युवा मंडल अकबरपुर ढाढेकी के सदस्यो द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर उनकी जयंती बनाई गई।इस मौके पर नेहरू युवा मण्डल अकबरपुर के अध्यक्ष आशीष कुमार नारसन ब्लॉक से पूर्व  एन०वाई०वी०अनुराग सैनी ,योगेंद्र कुमार श्रीमती रंजीता सैनी अक्षय सैनी अर्चित सैनी त्रिवेश सैनी चेतन सैनी सिद्धार्थ सैनी लेखराज सैनी शुभम सैनी , आदि उपस्थित रहे  ,  आशीष सैनी ने  युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन दो महापुरुषो की जयंती है जिन्होंने देश को आजाद और आत्म निर्भर और सशक्त बनाया। । -

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...