उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परमार्थ निकेतन में किया स्वामी असंगानंद जी महाराज का अभिनंदन






🔴 *पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द जी महाराज से माननीय राज्यपाल, उत्तरप्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने की भेंट*


💫 *85 वर्ष पूर्ण होने पर महामण्डलेश्वर जी का किया अभिनंदन*


🚩 *संस्था के संस्थापक पूज्यपाद महामण्डलेश्वर शुकदेवानन्द जी महाराज की ध्यान कुटीर में श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने किया ध्यान*

*ऋषिकेश, 16 अक्टूबर (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)   परमार्थ निकेतन से विदा लेते हुये माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द जी महाराज के 85 वर्ष पूर्ण होने पर पुष्प हार पहनाकर उनका अभिनन्दन कर आशीर्वाद लिया तथा संस्था के संस्थापक पूज्यपाद महामण्डललेश्वर शुकदेवानन्द जी महाराज की ध्यान कुटीर में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों, आचार्यो और शिक्षिकाओं के साथ ध्यान-साधना की।

श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने कहा कि नैसर्गिक सौन्दर्य से युक्त दिव्य वातावरण में स्थित कैवल्य ध्यान कुटिया अत्यंत रमणीय और शान्ति देने वाली है। उन्होंने ऋषिकुमारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जीवन में ध्यान का बड़ा ही महत्व है, ध्यान करने के साथ ही अपने प्रत्येक कार्य को भी ध्यान से करें तो जीवन धन्य बना सकता है। सभी ऋषिकुमार भाग्यशाली हैं कि उन्हें परमार्थ निकेतन प्रांगण में यह सब अवसर मिल रहा है।

इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी ने कैवल्य ध्यान साधना कुटीर की दिव्यता के विषय में जानकारी दी। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती

हरिद्वार 30 जुलाई  विश्व आयुर्वेद परिषद  परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवा...