जमालपुर कला में दशहरे के अवसर पर किये गए रावण ,मेघनाथ के पुतले दहन

 श्री राम लीला  समिति जमालपुर कँला ने आयोजित कियादशहरा मेला

हरिद्वार / जमालपुर कँला 16 अक्टूबर( दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र 




 )श्री राम ल समिति जमालपुर कला के तत्वाधान में दशहरा मेला उत्साह के साथआयोजित किया गया ।जमालपुर के निकटवर्ती गांव से हजारों की संख्या में लोगों नेआकर मेले का आनंद लिया रामलीला समिति के इस दशहरे मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुशील राज राणा एवं श्री रामलीला कमेटीजमालपुर के पदाधिकारियों ने किया दशहरे के अवसर पर भव्य और विशाल रूप से बनाए गए रावण और मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया इस अवसर पर रामलीला के पात्रों ने राम रावण युद्ध का बड़ा ही रोचक मंचन किया दर्शकों को भव्य आति शबाजी ने आकर्षित वह उत्साहित किया बच्चों ने मेले में खिलौने खरीदें ।सबसे ज्यादा  तीर कमान ,तलवार मुखोटे और गदा खरीदते हुए बच्चे दिखाई दिए ।रामलीला समिति केे पदाधिकारियों ने  सभी सहयोगियों और धर्म प्रेमियों का रामलीला आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मेयर किरण जैसल ने शतरंज के विजेताओं को किया पुरस्कृत

मेयर किरण जैसल ने किया शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत शतरंज के प्रति युवाओं का रूझान भविष्य के लिए अच्छा संकेत-डा.विशाल गर्ग हरि...