ध्वजारोहण के साथ भूपतवाला रामलीला हुई प्रारंभ

 ध्वजारोहण के साथ भूपतवाला रामलीला का मंचन हुआ प्रारंभ 

हरिद्वार 3 अक्टूबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)




उत्तरी हरिद्वार की प्रसिद्ध श्री राम लीला का मंचन आज ध्वजारोहण एवं मंच पूजन के साथ प्रारंभ हुआ भूपतवाला राम लीला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा दशहरे तक किया जाएगा दशहरे पर मोतीचूर स्थित मैदान में विशाल दशहरे का मेले का आयोजन किया जाएगाजिसमेंरावणकुंभकरण और मेघनाथ के पुतले विगत वर्षों  की  करें दहन किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...