हरिद्वार 17 अक्टूबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार): भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा 14 जिलों में एवं 252 मंडलों में कन्याओं का पूजन कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हुआ ।इस कार्यक्रम के निमित्त सभी स्थानों पर 17 अक्टूबर को कन्या पूजन का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित किया गया सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने मंडलों में कन्याओं का पूजन किया ।जिला अध्यक्षों ने जिलों में कार्यक्रम किया ।इसी श्रंखला में आज हरिद्वार विधानसभा में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की विधानसभा हरिद्वार में कन्या पूजन का एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सभी कन्याओं के पैर धोए गए तिलक लगाया गया पंडित जी के द्वारा स्वस्तिवाचन कन्या पूजन किया गया कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष यम्केश्वर विधायक रितु खंडूरी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी ने सभी कन्याओं को देवी दुर्गा का रूप बताते हुए कहां भारतीय जनता पार्टी सदैव से ही महिलाओं के लिए चिंता करती है ।केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एवं प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री जी के द्वारा लगातार महिलाओं के हित में नई नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी को सदैव ही महिलाओं का आशीर्वाद मिला है और आज विधानसभा से इतनी कन्याओं ने यहां आकर जो भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है वह अद्भुत है उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर सभी को संबोधित किया और सभी महिलाओं को भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी जी ने बच्चियों को तिलक लगाया पैर धोए एवं सभी को उपहारों का वितरण किया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ ने किया तीनों मंडलों से एवं 37 वार्ड से महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं वार्ड की महिला मोर्चा की टीम ने इस कन्या पूजन के कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाई जिला प्रभारी बबीता सतरा जिला अध्यक्ष रीता चमोली मंडल अध्यक्ष मृदुला सिंगल छवि पंत पूनम मखीजा सभी महामंत्री रेखा दशमा ना आभा शर्मा गोमती मिश्रा दिव्या अवस्थी पूनम माखन पूनम मखीजा मंजू रावत लीला रावत बिना राजपूत राखी पार्षद सपना शर्मा पिंकी चौधरी मोनिका सैनी एकता गुप्ता किरण जैसल रुचि डोरिया वंदना गुप्ता सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम मैं आई हुई कन्याओं ने बहुत खुशी एवं प्रसन्नता का इजहार किया भारतीय जनता पार्टी ने आज जो अपने बैनर के नीचे कन्या पूजन किया है उससे एक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बच्चियों एवं महिलाओं के हितों के लिए आगे भी नई नई योजनाएं चलाई जाऐगी ।: कार्यक्रम व्यवस्था करने में मेन बॉडी के तीनों मंडल अध्यक्ष जिला महामंत्री विकास तिवारी जी एवं उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया।
Subscribe To
Featured Post
केयर कॉलेज ने मनाया विश्व पैरामेडिकल डे
** केयर कॉलेज में हुआ विश्व पैरामेडिकल दिवस का शानदार आयोजन** हरिद्वार, 8 जुलाई बहादराबाद, हरिद्वार स्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment