लघु व्यापारियों ने डॉ हरक सिंह रावत का उत्साह के साथ मनाया जन्मदिन

 *हरिद्वार 31 अक्टूबर, (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन ललतारो पुल चंडी चौराहे मार्ग स्थित प्रांगण में लघु व्यापार एसो. के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरक सिंह रावत का सादगी के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मदिन मनाया। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने कर कमलों द्वारा स्मार्ट वेंडिंग जोन के सभी सदस्य लघु व्यापारियों को प्रमाण पत्र व परिचय पत्र वितरित कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उपलब्धि दिवस के रूप में अपने संरक्षक, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का जन्मदिन मना कर लघु व्यापार एसो. संगठन को और संगठित व मजबूती प्रदान करने के लिए सभी लघु व्यापारियों, पदाधिकारियों को संकल्पित लिया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा सभी लघु व्यापारियों की जागरूकता की वजह से तीन अतिरिक्त वेंडिंग जोन के कार्य प्रचलन में है, शीघ्र ही महिलाओं का पिंक वेंडिंग जोन जोकि रोड़ी बेलवाला स्थित प्रांगण में बनाया जाना है उसकी सर्वे व सत्यापन की कार्रवाई प्रशासनिक रूप से पूरी हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा  वर्ष 2003 में 31 अक्टूबर को रोड़ी बेलवाला प्रांगण में ही जेनी प्रकरण से सीबीआई जांच की क्लीन चिट मिलने के उपरांत लघु व्यापार एसो. के प्रदेश संरक्षक, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का जन्मदिन प्रथम बार लघु व्यापारियों के बीच मे मनाया गया था और आज भी जन्मदिन मनाते चले आ रहे हैं और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की रचनात्मक शैली की वजह से असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में श्रम मंत्रालय से उनके पंजीकरण के आधार पर एएसआई चिकित्सा सुविधा व जीवन बीमा योजना राज्य सरकार के संरक्षण में क्रियान्वित की जा रही है जोकि हर्ष का विषय है।


प्रदेश भर में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के मात्र एक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरक सिंह रावत के जन्मदिवस के अवसर पर परिचय पत्र प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने की, संचालन प्रवक्ता राजेंद्र पाल ने किया। लघु व्यापारियों को प्रमाण पत्र व परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में अमित कुमार, मंजुल तोमर, दीपक महारा, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, राम बहादुर पाल, मोहनलाल, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कालयान, नईम सलमानी, जमशेद खान बाबू, तस्लीम अहमद, सुमन गुप्ता, मंजू पाल, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, आशा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भूपत वाला वार्ड नंबर 3 में अनिुरूद्ध भाटी के प्रयासों से हो रहे हैं विकास कार्य:- तरुण नायर

निर्माण व मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता महत्वपूर्ण : अनिरूद्ध भाटी गणमान्यजनों की उपस्थिति में क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर ...