जिला कारागार में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश के सानिध्य में मनाया गया विजयदशमी पर्व

 हरिद्वार 15 अक्टूबर, (अनीता वर्मा संवादाता गोविंद कृपा) हरिद्वार जिला कारागार में विजयदशमी पर्व के अवसर पर असत्य के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया जेल के भीतर कैदियों बंदियों और जेल स्टाफ ने मिलकर रावण के पुतले का निर्माण किया था इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमा अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने उपस्थित होकर कैदियों एवं जेल प्रशासन का उत्साहवर्धन किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जेल प्रशासन ने जन्माष्टमी नवरात्र और  रामलीला मंचन जैसे धार्मिक आयोजन कर एक सकारात्मक पहल की है जिसके लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य और उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी और कैदी  बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा कि जेल सुधार ग्रह है यह वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य के प्रयासों ने साबित कर दिया है वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कैदियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ज्ञानी राजा होने और सोने की लंका का स्वामी होने के बावजूद अपने अहंकार और बुरे कार्यो के कारण रावण को प्रतिवर्ष मरना पड़ता है और सत्य स्वरूप भगवान श्री राम जन-जन के नायक हैं जिनकी जय जय कार होती है जेल में पहली बार रावण दहन होने से कैदियों में जबरदस्त उल्लास रहा। रावण और कुंभकरण के पुतले दहन किए गए। इसके साथ ही शहर भर में दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बीएचईएल सेक्टर 4 हरिद्वार में भूपतवाला रामलीला का दशहरा दूधाधारी चौक पर मनाया गया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ने मनाया विश्व पैरामेडिकल डे

** केयर कॉलेज में हुआ विश्व पैरामेडिकल दिवस का शानदार आयोजन** हरिद्वार, 8 जुलाई  बहादराबाद, हरिद्वार स्...