सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर सुकुमार ने उत्तराखंड सक्षम का किया उत्साहवर्धन




 *अंतरराष्ट्रीय सेरेब्रल पाल्सी एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रवण बाधित दिवस के उपलक्ष में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून और सक्षम ने किया दिव्यांगों और समाजसेवियों को किया सम्मानित।*

देहरादून 10 अक्टूबर( अनंत मेहरा  )


अंतरराष्ट्रीय श्रवण बाधित दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय सेरेब्रल पाल्सी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम में दिव्यांगों को उनके विशेष कर्तव्यों के निर्वहन एवं स्वावलंबी बनकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर कार्य करने के लिए सक्षम गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून के संचालक मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान एवं सक्षम की ओर से आयोजित किया गया।

राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) में शनिवार को देर शाम आयोजित कार्यक्रम में सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. सुकुमार ने कहा कि दिव्यांगों में प्रतिभा की कमी नहीं है। मौका मिलने पर वह इसे साबित भी कर सकते हैं।

पिछले दिनों टोक्यो में आयोजित औलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने सात पदक जीते थे जबकि पैरा औलंपिक में 19 पदक जीते हैं। इसी से साबित हो जाता है कि दिव्यांगों को मौका मिले तो वे प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। इसलिए दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने के लिए हमें उनका साथ देना है और उनको सशक्त बनाना है।

 उनके अलावा रामकुमार मिश्रा, डॉ. एस एन सिंह, डॉ. नवीन सिंघल, डॉ. उषा पाठक, ललित पंत, प्रीतम गुप्ता राजपाल सिंह आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम के उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी राम कुमार मिश्रा ने की। जबकि संचालन जिला दिव्यांग पुनर्वास के नोडल अधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा एवं जिला समन्वयक पुनर्वास केंद्र निरुपमा सूद ने किया।


इस अवसर पर राजेश कुमार, नितिन कुमार, अनिल जैन, सुनील कुमार, शक्ति पुंडीर, शिवानी पुंडीर, संदीप अरोड़ा, ज्योत्सना नौटियाल, सोनू, रुचि ग्रोवर, ऋषभ सैनी, सचिन बडेरा, अपूर्व नौटियाल, वीरेंद्र मुंडेपी, उमेश ग्रोवर, मीना पटवाल, सोनिया को दिव्यांगजन सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विशिष्ट समाज सेवी राष्ट्र सेवक दिव्यांगता के क्षेत्र में अहम भूमिका के

साथ दिव्यांग जनों को राष्ट्र की मुख्यधारा की ओर अग्रसर करने में सहयोग करने के लिए भरत भूषण गुप्ता, प्रबंधक शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड सुमाना सैम्यूल, प्राध्यापक डीआईडी यूनिवर्सिटी डॉ. नवीन सिंघल, दृष्टिबाधित दिव्यांगजन खेल प्रशिक्षक एवं कोच नरेश नयाल, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार दक्ष, निदेशक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान डॉ हिमांग्शु दास, प्रभारी निदेशक राष्ट्रीय अस्थि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण क्षेत्रीय संस्थान डिप्तो मित्रा, राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र अधीक्षका ज्योति पटवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे तोमर, वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन जिला अस्पताल देहरादून डॉ. एस एन सिंह, वरिष्ठ ऑडियोलॉजिस्ट विजय कुमार, सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक राजपाल सिंह, ललित पंत प्रांत सचिव सक्षम वीरेंद्र मुंडेपी अध्यक्ष महानगर सक्षम को समाज के गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस दौरान एक सेरेब्रल पाल्सी बालक को सीपी चेयर एक दिव्यांग बालक को व्हील चेयर जबकि एक दिव्यांग व्यक्ति को कान की मशीन भी डॉक्टर सुकुमार जी के कर कमलों द्वारा दिलाई गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून से मनोचिकित्सक सलोनी आनंद अरोड़ा ऋषभ दिनेश सुनीता सैनी कृष्णा नौटियाल उत्तम टॉक भौतिक चिकित्सा कैलाश चौहान के अतिरिक्त सक्षम महानगर एवं प्रांत के विभिन्न कार्यकर्ताओं में प्रांत उपाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह रावत, श्याम धानक, शीशपाल सिंह चौहान, सह सचिव भुवन गुणवंत ,कपिल रतूड़ी, सह कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ,कार्यालय प्रमुख   विजेंद्र कुकरेती आदि बहुत से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

चौखंबा संस्था ने लगाया स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर

हरिद्वार 11 जून चौखंबा स्वयं सेवी संस्था  द्वारा कृपाल नगर आश्रम के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे...