युवा सपा नेता विशाल धीमान को मिली व्यापार सभा की जिम्मेदारी

 समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के  जिला अध्यक्ष  बने:- विशाल धीमान


9 अक्टूबर रुड़की / इकबालपुर( अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) इकबालपुर निवासी विशाल धीमान को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा मे हरिद्वार जिले का जिला अध्यक्ष  नियुक्त किया गया है।

जिला अध्यक्ष बनने पर विशाल धीमान ने पार्टी पदाधिकारियों

ओर वरिष्ठ पदाधिकारियों का हार्दिक आभार


जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही पार्टी को मजबूत करने का  कार्य करेंगे।  धीमान ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में सभी पार्टियो ने अपने-अपने नेता जनता पर

थोपे है, जो जीतने के बाद जनता के बीच नहीं पहुंच पाते। लेकिन इस बार जनता से आग्रह करते है कि जनता खुद कर्मठ,

इमानदार, जनता की सेवा करने वाले जनप्रतिनिधियों को समाजवादी पार्टी सेजोडे, ताकि यह ईमानदार जनप्रतिनिधि जनता की सेवा कर सकेंऔर जो मूलभूत सुविधाएं जनता को मिलनी चाहिए, वह उन तक समय पर पहुंचा सकें। अच्छे जनप्रतिनिधियों को सत्ता में भेजेंगे, तो स्वयं ही भ्रष्टाचार खत्म होगा ओर लोगों का जीवन आसान होगा और

मूलभूत सुविधाएं समय से जनता तक पहुंचेंगी।  प्रदेश अध्यक्ष रवि छाबड़ा जी प्रदेश कार्यकारणी उत्तराखंड के वरिष्ठ सदस्य महंत शुभम  गिरी जी  ने बताया कि विशाल ईमानदार युवा नेता होने के साथ-साथ कर्मठ भी है। वह लंबे समय से जनता की सेवा करते आ रहे है। इनकी इस सेवा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा का स्थापना समारोह संपन्न हुआ

  भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा ने आयोजित किया अधिष्ठापन समारोह हरिद्वार 30 जून भारत विकास परिषद की शिवालिक  शाखा ने सुंदर सांस्...