क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही मेरी प्राथमिकता : विनित जौली
ललतारौ पुल स्थित ललिताम्बा देवी मंदिर में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आयोजित तीन दिवसीय कैम्प में लगभग 200 के भरे गये फार्म
हरिद्वार, 07 सितम्बर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
अपना घर हर किसी का सपना होता है। इस घर को बनाने में हम अपने जीवन भर की पूंजी लगा देते हैं। इस दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर किसी का अपना घर का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में भाजपा सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।
तीर्थनगरी हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के संयोजन में ललतारौ पुल स्थित ललिताम्बा देवी मंदिर में वार्ड नं. 10 के पार्षद विनित जौली द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 लोगों के फार्म भरे गये।
इस अवसर पर पार्षद विनित जौली ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश में जनकल्याणकारी योजना चलायी जा रही है जिससे देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। विनित जौली ने कहा कि क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कुशल नेतृत्व में इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है जिससे हर किसी का अपना घर का सपना साकार हो सके।
इस दौरान कैम्प में समाजसेविका पूनम भटनागर, राखी भटनागर, रिंकी अग्रवाल, विनय त्रिवाल, रवि सागर ने अपना सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment