नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

 नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में रीजनल ऑऊटरिच ब्यूरो ने   आयोजित किया  आजादी का अमृत महोत्सव

 लक्सर /खानपुर 16 सितंबर( पवन आर्य  संवाददाता  गोविंद कृपा  लक्सर )भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय  देहरादून के   क्षेत्रीय लोक संपर्क विभाग नेखानपुर के नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत  महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस नयाल के संयोजन में छात्रो  के बीच भाषण ,प्रश्नोत्तरी, वाद विवाद , पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जिसके माध्यम से  छात्राओं कोभारतकी आजादीके विषय में जानकारी दी गई साथ ही कोविड-19से बचाओऔर जागरूकता के लिए कार्यक्रम  नुक्कड़ नाटक पेश किए गए सांस्कृतिक दल उज्जवल सपने ने इस अवसर पर गीत नाटक का मंचन करछात्राओं कोभारत सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों सेअवगत कराया साथ उन्हें मुफ्त   वैक्सीन के विषय में भी जानकारी दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सूचना प्रसारण मंत्रालयभारत सरकार के रीजनल आऊटरिच ब्यूरों आऐ   विभाग सेअधिकारियों का आभार प्र कट चुके किया साथ  ही    विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली  विजयी  छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया रीजनल ऑऊटरिच ब्यूरो  देहरादून के क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी  एनएस  नयाल ने    अतिथियों काशॉल उड़ाकर स्वागत किया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...