हिंदी दिवस पर आत्मचिंतनम संस्था ने किया साहित्यकारों का सम्मान

 डॉ अरुण व नारसन को मिला साहित्य गौरव सम्मान

रुड़की 15 सितंबर (


अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की   )हिंदी दिवस पर हरिद्वार के ज्वालापुर में महामना मदन मोहन मालवीय सभागार में "आत्मचिंतनम परिवार" संस्था द्वारा आयोजित हिंदी सम्मान समारोह में जाने माने हिंदी विद्वान डॉ योगेंद्रनाथ शर्मा 'अरुण' व साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन को साहित्य गौरव सम्मान से विभूषित किया गया है। संस्था द्वारा सम्मान के रूप में उन्हें शाल,सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह व साहित्यिक पुस्तकें प्रदान की गई। यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, महासचिव अंकुर पालीवाल व कोषाध्यक्ष अभिनन्दन गुप्ता के साथ ही  रानीपुर विधायक आदेश चौहान व हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।इस अवसर पर युवा लेखक मनन वर्मा की पुस्तक यू डिसाइड व श्रद्धा गौतम की पुस्तक श्रद्धा का विमोचन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...