देवभूमि शूटिंग एकेडमी के बच्चों ने जीता सोना और चांदी

 देवभूमि शूटिंग अकैडमी के बच्चों ने सोशल बालूनी ओपन शूटिंग चैम्पीयनशिप में 3 गोल्ड एवं 1 सिल्वर किया हासिल 

 देहरादून 12 सितंबर(


जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून )देहरादून में चल रही 3 दिवसीय ओपन शूटिंग चैम्पीयनशिप में देवभूमि शूटिंग ट्रैनिंग अकैडमी के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर पदक जीतें | जिसमें दिवांशि जैन ने वुमन 10 मी0 एयर राइफल शूटिंग में  गोल्ड, मेन 10 मी0 एयर राइफल शूटिंग में काव्यान्श ने गोल्ड, मेन 10 मी0 एयर पिस्टल में तन्मय गर्ग ने गोल्ड एवं विशाल कुमार सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया, प्रतियोगिता में आशीष सैनी, जतिन एवं विशाल कुमार भी शामिल रहे |

बच्चों की मेहनत ओर लग्न एवं इनकी प्रतिभा को को देखते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बच्चों को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | 

अकेडमी के कोच योगेंदर यादव ने कहा कि आने वाले समय में यही बच्चे आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन करेंगे हमें इन पर गर्व है |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...