विधायक आदेश चौहान ने करोना योद्धाओ को किया सम्मानित

 हरिद्वार 4 सितंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )




जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 विकास ठाकुर की अध्यक्षता में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  जिसमे मुख्य अतिथि मा0 विधायक श्री आदेश चैहान  एवं विशिष्ट अतिथि उप-निदेशक डा0 कमलजीत सिंह मौजूद थे साथ ही जनपद-हरिद्वार के भूतपूर्व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों का स्वागत मोमेन्टो एवं शोल ओढ़ाकर किया गया व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री इकबाल जी का मोमेन्टों एवं शोल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गयी। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 विकास ठाकुर, कोरोना काल में होम्योपैथिक विभाग द्वारा किये गये महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला तथा जनपद-हरिद्वार के कोरोना काल  में चिकित्साधिकारियों/कर्मचारियों व विभिन्न एन0जी0ओ0 के योगदान को देखते हुए सभी को मोमेन्टों एवं प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही होम्योपैथिक विभाग के डाक्टर्स मेडिकाल स्टाफ को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सकों -डॉ दिव्या सिंह , डॉ ओ पी नौटियाल , डॉ रजनी गुप्ता , डॉ डी पी रतूड़ी , डॉ मधु आर्य डॉ किरण मठपाल,डॉ पूनम सिंह , डॉ डिमरी , डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ रक्षा रतूड़ी , डॉ चौबे, डॉ दीपा , डॉ नीलम, डॉ अशोक ,श्री पुष्कर सिंह , ओमप्रकाश खत्री , रंजीता चौहान ऋतु, पुष्पा, फार्मासिस्ट विष्ट जी, राम कुमार शर्मा,आलोक द्विवेदी, दिनेश चंद्र , जैकृत बिष्ट ,अशोक कुमार , शाहिना , रंजीता, रितु, पुष्पा आदि होम्योपैथिक  स्टाफ तथा करोना काल में सक्रिय सहयोग करने वाले एनजीओ के वॉलिंटियर डॉक्टर सतनाम शर्मा रश्मि कौशिक, सचिन गोस्वामी नितिन हनी आदि को कोरोना योद्धा सम्मान से माननीय विधायक श्री आदेश चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। डॉक्टर विकास ठाकुर ने अंत में सभी  उपस्थित मीडिया कर्मी, होम्योपैथिक चिकित्सा, एनजीओ से आए गणमान्य व्यक्तियों का का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...