ग्राम मानक माजरा में आयोजित हुआ सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह

  रुड़की/ भगवानपुर 20 सितंबर (संजय सैनी संवाददाता रुड़की)  सैनी समाज की अग्रणी संस्था




सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार, उत्तराखंड की भगवानपुर विधानसभा के ग्राम मानकमजरा में राजा भगीरथ के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया।जिसमे राजा भगीरथ के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया।संगठन के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा०अरुण सैनी जी एवं विशिष्ट अतिथियो में मा०राजीव सैनी(जिला महासचिव),मा०देवीचंद सैनी(जिला महासचिव),श्री आदेश सैनी(जिला उपाध्यक्ष),मा०प्रवीण सैनी(जिला मीडिया प्रभारी),श्री दीपचंद सैनी(जिला संगठन मंत्री),श्री मनीष सैनी(जिला कोषाध्यक्ष)रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष भगवानपुर मा०गुलशन सैनी जी के द्वारा की गई।कार्यक्रम में अतिथियों के आदर सत्कार में छोटे छोटे बच्चों ने गीत और सुंदर नृत्य के साथ कार्यक्रम मे चार चांद लगाते हुए उपस्थित सभी लोगो के मन को मोह लिया।कार्यक्रम को सफल और सुंदर बनाते हुए  प्रतिभाशाली बालक और बालिकाओं सुभ आशिर्वाद और हार्दिक शुभकामनाओ के साथ मंच संचालन में मा०रजनीश सैनी(जिला महासचिव)ने सैनी समाज के पूर्वजों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होने का आव्हान किया।संमानित अतिथियों में विधानसभा अध्यक्ष रुड़की मा०संदीप सैनी ,विधानसभा कलियर संयोजक श्री शौरभ सैनी,श्री सूर्यकांत सैनी(उत्तराखंड पुलिस),श्री रजनीश सैनी,श्री विक्रम सैनी, श्री संजय सैनी ,श्री अरविंद सैनी,डॉ विनेश सैनी,कुमारी शैली सैनी के साथ विधानसभा भगवानपुर के पदाधिकारियों में महासचिव मा०सितेंद्र सैनी,इ०सुभम सैनी,सचिव मा०राजीव सैनी,कर्मवीर सैनी(कोषाध्यक्ष),सोशल मीडिया प्रभारी अनुपम सैनी के साथ उपाध्यक्ष में महक सिंह सैनी,रजत सैनी,मुकुल सैनी,भानु सैनी,नीरज सैनी आदि  ने कार्यक्रम में विशेष योगदान देते हुए।प्रतिभा शैली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। क्लास 10 व 12 के  सैकड़ो संमानित छात्र एवं छात्राओं में अर्जुन सैनी ,उदय सैनी,नितिन ,राहुल ,प्रशांत, पीहू संजुल हिमानी मोहिनी, काजल ,सोनिया आदि संमिलित होकर कार्यक्रम की सोभा बढाई।जिला अध्यक्ष श्री अरूण सैनी ने विधानसभा भगवानपुर के  आयोजकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...