श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के सहयोग से हुआ वैक्सीनेशन

 संत और समाज एक दूसरे के पूरक:  स्वामी सत्यानंद

** श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के तत्वाधान में 250+ लोगों ने लगवाई वैक्सीन


हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संयोजन में गुरूवार को 250 से ज्यादा लोगों ने वेक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सहयोगी संस्था पीपल्स एंड एनिमल हेल्प फ़ाउंडेशन और टीम जीवन के सदस्यों ने गुरूवार को कनखल क्षेत्र  में कोविड वैक्सीन लगवाने में  सहयोग किया। जिसमें  लगभग 250+ लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौक़े पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कारोबारी महंत सत्यानंद महाराज ने कहा कि संत और समाज एक दूसरे के पूरक हैं.. आज जब देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है तो ऐसे समय में सन्त समाज और प्रशासन आपसी सामंजस्य से आम जनों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहा है। जब भी समाज को आवश्यकता हुई संत समाज ने आगे आकर अपना कर्तव्य निभाने का कार्य किया।  उन्होंने कहा कि श्री पंचायती बड़ा खड़ा उदासीन हमेशा समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए तत्पर है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...