लक्सर 24 सितंबर (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर )ग्राम पंचायत मिर्जापुर सादात और ग्राम पंचायत नियामतपुर दोनों अलग-अलग ग्राम पंचायतें बन चुकी है और यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है क्योंकि अगर दोनों पंचायतें अलग रहेगी तो अलग-अलग गांव का अलग-अलग प्रधानों द्वारा अलग अलग तरीके से विकास किया जाएगा और छोटा परिवार भी हो जाएगा लेकिन हमारे गांव के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने इसे दोबारा जुड़वा दिया था और इसी प्रक्रिया में ग्राम मिर्जापुर सादात से और ग्राम नियामतपुर से दोनों ग्राम पंचायतों को अलग-अलग कराने के लिए काफी कड़े संघर्ष किए गए और सभी ने साथ मिलकर 1 लंबी लड़ाई लड़ी और पक्ष और विपक्ष को एक हो जाना चाहिए जब पूरे गांव की बात होती है और पूरे गांव के हित का निर्णय हो और यह उदाहरण हमारे गांव वासियों ने सिद्ध करके दिखाया है की एकता में शक्ति होती है और जहां पर हमें एक होने की आवश्यकता है एक भी हो जाना चाहिए गांव में छोटी-छोटी बातें चलती रहती है उन सभी को दरकिनार करते हुए पूरे गांव की भलाई के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए और यह सब हमारे गांव वालों ने मिलकर किया है और हमें उन पर नाज है और आज जाकर दोनों ग्राम पंचायतें अलग अलग हो गई जिससे दोनों गांव के व्यक्तियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इस सब का श्रेय हमारे गांव और नियामतपुर के व्यक्तियों को जाता है जिन्होंने एकजुटता दिखाते हुए माननीय वरिष्ठ विधायक श्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जी के पास गए और अपने गांव की समस्या रखी और उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दोनों गांव पंचायत को अलग करवा दी इसमें मुख्य भूमिका हमारे गांव के कुछ व्यक्तियों की रही है नियामतपुर से चौधरी श्याम पाल जी श्री रामपाल सिंह जी चौधरी उपदेश लंबरदार जी भाई पवन सिंह जी भाई पंकज सिंह जी भाई दीपक सिंह जी और अन्य सम्मानित व्यक्ति गण और ग्राम मिर्जापुर सादात से चौधरी राजपाल सिंह जी श्री ताराचंद जी श्री बनवारी लाल जी श्री चंद्रपाल सिंह जी श्री देवेंद्र सिंह जी वह अन्य सम्मानित व्यक्ति गण जो मिर्जापुर से ग्राम पंचायत को अलग करवाने में दिन रात संघर्ष किया और अपने गांव की सही स्थिति बताई और दोनों ग्राम पंचायत अलग अलग हो जाने पर आप सभी अपने उत्साह को जाहिर कर सकते हैं आप उक्त कार्य की सराहना कर सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं और देनी भी चाहिए यह गलत हुआ कि सही हुआ और ग्राम नियामतपुर और मिर्जापुर सादात के के ग्राम वासी अलग-अलग ग्राम पंचायत होने से खुश हैं ।
Subscribe To
Featured Post
आरएसएस ने डॉक्टर नित्यानंद जी को किया स्मरण
हिमालय जैसा विराट व्यक्तित्व वाले थे डॉ. नित्यानंद जी -डॉ. नित्यानंद की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित *हरिद्वार 10 फ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
No comments:
Post a Comment