हिमानी जैसल और ऋषि शर्मा ने सीए की परीक्षा पास कर एसएम जैन डिग्री कॉलेज का नाम किया रोशन

 एस एम जे एन कालेज के छात्र छात्राओं ने सीए परीक्षाओं में मारी बाजी

 श्री मंहत रविंद्र पुरी अध्यक्ष प्रबंध समिति एवं डॉ सुनील कुमार बतरा प्राचार्य, ने दी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई🎉🎊

 हिमानी जैस्सल जो एस एम जे एन की छात्रा है उसने  सीए परीक्षा किल्यर की साथी शहर के वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शर्मा के पुत्र ऋषि शर्मा जो एसएम जैन पीजी कॉलेज के छात्र थे उन्होंने भी सी ए की परीक्षा पास की है इससे कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है तथा कुलभूषण शर्मा एवं पूर्व सभासद सुभाष  चंद्र के परिवार को लोग बधाई दे रहे हैं ऋषि शर्मा को भी सी ए बनने पर दी बधाई।

  एसएम जै एन  डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा ने सफल छात्र छात्रा  को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है की विद्यालय से एक साथ हिमानी जैसल और ऋषि शर्मा शर्मा ने  सीए की परीक्षा में सफलता पाई है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...