पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने किया राणे क्लीनिक का उद्घाटन

 भगवानपुर के रायपुर में खुला राणे क्लीनिक हेल्थ केयर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया उद्घाटन*


*भगवानपुर* 10 सितंबर( कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर) 



विधानसभा भगवानपुर के रायपुर में खुला राणे हेल्थ केयर का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार  सुबोध राकेश ने किया इस दौरान उन्होंने कहा कि क्लीनिक खुलने से लोगों को काफी फायदा होगा। राणे हेल्थ केयर के ओनर ने बताया कि हमारे यहां सभी दवाइयां उपलब्ध है नाक कान आंख का इलाज किया जाता है उन्होंने कहा कि सभी का इलाज हो सकेगा। इस शुभ अवसर  हेल्थ केयर के ओनर डॉ दीपक राणे,डा०राहुल राणे,जॉनी प्रधान, सुरेंद्र राणे,विशाल कुमार,आकाश कुमार,आशु,किशन सिंह,इसम सिंह,चौधरी सरवन कुमार,प्रियांशु त्यागी, शिवा , इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस ने डॉक्टर नित्यानंद जी को किया स्मरण

हिमालय जैसा विराट व्यक्तित्व वाले थे डॉ. नित्यानंद जी -डॉ. नित्यानंद की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित  *हरिद्वार 10 फ...