अभ्युदय द राइज





*ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में शरीर रचना स्नातकोत्तर विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिये ’’अभ्युदय-द् राइस’’ कार्यक्रम का आयोजन।*

हरिद्वार 4 सितंबर वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 महामारी के कारण छात्र छात्राओं हेतु अभी तक ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी, वर्तमान में कोरोना महामारी के नियंत्रित होेने पर आफ लाइन कक्षाएं प्रारम्भ हो गयी है जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए शरीर रचना स्नातकोत्तर विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु ’’अभ्युदय-द् राइस’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता पूर्व परिसर निदेशक शरीर रचना विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो0 डा0 ए0 एन0 पाण्डेय ने की। डा0 ए0 एन0 पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’ इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्वस्थ परंपरा छात्र-छात्राओं में बनी रहती है जिससे वे एक दूसरे के निकट आते हैं तथा उनमें जो प्रतिभा छुपी रहती है वह सबको बिना किसी झिझक के प्रकट कर पाते है। छात्र-छात्राओं को अपने शोध कार्यों एवं पढाई के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों मे हिस्सा लेना चाहिए जिससे वे अपनी अलग पहचान बना सकें।’  शरीर रचना विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि ’वरिष्ट शोधार्थी छात्र-छात्राओं ने अपने कनिष्ट शोधार्थी छात्र-छात्राओं को शीर्षक दिये हैं उससे पता चलता है कि प्रत्येक छात्र एक दूसरे की कार्यशैली को भली भांति जानता है जिससे छात्र छात्राओं में आपसी प्रेम भाव और अपनत्व की झलक दिखती है। ’ कार्यक्रम में एकल नृत्य, गायन, मोनो अभिनय, युगल नृत्य, कुर्सी दौड एवं फैशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया साथ ही साथ कनिष्ट शोधार्थियों में डा0 भावना जोशी को ’मिस आबिडिएन्ट’, डा0 आराधना रावत को ’मिस ग्लोइंग’, डा0 अंजलि को ’मिस इनोसेन्ट’, डा0 वैशाली को ’मिस क्यूट स्माइल’, डा0 स्वप्निल को ’मिस्टर एनर्जेटिक’, डा0 मनीष को ’मिस्टर डेसिंग’ के शीर्षक से नवाजा गया। सभी गतिविधियों में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली डा0 भावना जोशी को ’मिस फ्रेशर-2021’ का खिताब दिया गया। प्रो0 डा0 ए0 एन0 पाण्डेय , डा0 नरेश चौधरी एवं स्वस्थवृत्त विभागाध्यक्ष डा0 शोभित कुमार ने सभी शोधार्थी छात्रों के साथ अंतिम वर्ष के डा0 अवधेश डंगवाल, डा0 आकांशा एवं डा0 पंकज सिंह को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डा0 अमिता, डा0 रोहित, डा0 कविता, डा0 वर्षा, डा0 विपिन नौटियाल ने सक्रिय सहभागिता की। अन्त में डा0 वर्षा एवं डा0 विपिन नौटियाल ने संचालन करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...