बालाजी धाम में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव

 बालाजी धाम में भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया


हरिद्वार। 5 सितम्बर (



विनीत गिरी संवाददाता गोविंद कृपा कनखल )बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जगजीतपुर कनखल में श्री कृष्ण भगवान का छठी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कहा कि सनातन धर्म की परंपराओं को सींचने वाले महाराज आलोक गिरि  बधाई के पात्र हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी है सनातन संस्कृति को बचाने के लिए जोर-शोर से कार्य कर रहे हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा की सिद्धबली हनुमान मंदिर में वर्ष भर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन महंत  आलोक महाराज की प्रेरणा से होता रहता है । ऐसे में उनका पूरा समर्थन महाराज  के साथ है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने कहा कि महाराज आलोक गिरी  के नेतृत्व में संस्था की कनखल इकाई का गठन किया गया था । इसके लिए में पूरी संस्था की ओर से महाराज का हार्दिक अभिनंदन करते हैं और संस्था की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी देते हैं। महंत आलोक गिरि ने कहा कि मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप का पूजन करने के उपाय भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ उन्होंने जन्माष्टमी में नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। 

इस मौके पर संस्था के महासचिव सूर्य नारायण झा,  कनखल इकाई अध्यक्ष काली प्रसाद साह, महासचिव विष्णु देव साह, विनोद शाह, पंडित भोगेंद्र झा, आचार्य उद्धव मिश्रा, विनय मिश्रा, वीके त्रिपाठी, मनोज शुक्ला, केके तिवारी, अवधेश झा, पार्षद नागेंद्र राणा, पार्षद पीएस गिल, अनिल मिश्र,  सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...