श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार को किया जाए बर्खास्त


 स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद से भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार को बर्खास्त करने कीअपील 

 हरिद्वार 1 सितंबर  भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार के परमाध्यमक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने हरिद्वार के सांसदडॉ निशंक एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्रीसे श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय में कार्यरत रविंद्र कुमार को यूजीसी के नियम विरुद्ध नियुक्ति पाए जाने पर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की यहां यह बताते चलें की केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा अनुदानित श्री भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में शिक्षक रविंद्र कुमार की यूजीसी के नियम विरुद्धनियुक्ति 26/12 /2000 मेंकी गई थीजोअवैध व षड्यंत्र पूर्वकी गई थी महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश नेकेंद्रीय शिक्षा मंत्रीतथा हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के संज्ञान मेंविभिन्न विसंगतियों  कोलाते हुएकहा कि रविंद्र कुमार की नेट परीक्षा भी संस्कृत के 25 कोड से है जोकि संस्कृत की परंपरागत उपाधियों से सर्वथा भिन्न है क्योंकि परंपरागत संस्कृत के विषयों के लिए कोड 73 से लगे हुए विषय उल्लेखित किए गए हैं इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने अवैध रूप से  नियुक्त किए गए  रविंद्र कुमार पर आरोप लगाते कहा कि जिस नियुक्ति के लिए अहर्ता पीएचडी होनी चाहिए थी वह उन्होंने षड्यंत्र पूर्ण तरीके से नियुक्ति के बाद प्राप्त की उक्त षड्यंत्र में उन्होंने डॉ महावीर अग्रवाल कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय पर भी आरोप लगाया है। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम  एवं भगवानदास संस्कृत आदर्श विद्यालय के  परमाध्यक्ष  महामंडलेश्वर स्वामी   रूपेंद्र प्रकाश ने   उक्त अपील के संबंध में  केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद से  शीघ्र  जांच करवाने  की मांग की है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...