कुवैत से 170000 भारतीयों को अपने देश लेकर आए थे रंजीत कत्याल

 रंजीत कत्याल : ये नाम कभी सुना हैं आपने ??

ये एक भारतीय मूल का अरबपति कुवेत का बिजनसमैन था । 1990 में जब सद्दाम हुसेन ने कुवेत पर हमला किया तब कुवेत में 1,70,000 भारतीय फसें हुये थे और तब जातिवाद वोटबैंक के नाम पर मंडल कमीशन लाने वाले प्रधानमंत्री V.P. Singh की इतनी हिम्मत भी नहीं थी की सद्दाम से बात कर के उन भारतीयों को वहाँ से निकाल सके ।

कांग्रेसी गांधी परिवार (राजीव गांधी जी) और नटवर सिंह ने भी ईराक से तेल के बदले राशन योजना में करोड़ो कमाए थे मगर उन भारतीयों को बचाने कोई आगे नहीं आया था ।

ऐसे में उस अरबपति रंजीत कत्याल ने अपने बलबूते और अपने बिजनेस रसूख से उन भारतीयों को उस युद्द से निकालने का बीड़ा उठाया था।

एअर इण्डिया की मदद से कुवेत के कोने - कोने से हर भारतीय को खोज के अकेले रंजीत कत्याल ने 59 दिन में एक लाख सत्तर हजार भारतीयों को बचाया था और कुवेत से निकाला था ।

गिनीज बुक में किसी अकेले सिविलियन द्वारा दुनिया का सबसे बडे रेस्क्यू ऑपरेशन के रूप में दर्ज है ये घटना और इतने दिलेर भारतीय का हम नाम तक नहीं जानते !!! सिर्फ इसलिये क्यों की देश को बरबाद करनेवाली और लूटनेवाली काँग्रेस सरकार थी !ये फर्क है कांग्रेस और देश भक्त लोगों में। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...