लघु व्यपारिक सेवा समिति को संजय चोपड़ा ने दिया समर्थन

 *चित्रा सिनेमा रेलवे रोड से हटाए गए खोखा धारकों ने अपनी 01 सूत्रीय मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन के साथ नारेबाजी कर मुख्य नगर आयुक्त को सौपा ज्ञापन।*


*हरिद्वार 23 अगस्त,* चित्रा सिनेमा के सामने से हटाये गए खोखा धारकों लघु व्यापारियों ने अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखे लाल के संयोजन में तुलसी चौक से इकट्ठा होकर सामाजिक दूरी के साथ नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों का लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने पूर्ण समर्थन करते हुए मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नाम संबोधित ज्ञापन मुख्य नगर आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप में सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह को सौंपा। ज्ञापन में 01 सूत्रीय मांग को दोहराते हुए लघु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड पर ही पुराने निर्धारित कारोबारी स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं से विकसित कर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग की।


इस अवसर पर लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखे लाल ने कहा 19 अगस्त वर्ष 2010 को प्रशासन द्वारा जबरन चित्रा सिनेमा, रेलवे रोड स्थित खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थलों से अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया गया था जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अब तक नगर निगम प्रशासन द्वारा विकल्प के रूप में कोई भी चयनित खोखा मार्केट विकसित ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में उत्तराखंड सरकार द्वारा रेडी पटरी आजीविका मिशन के दृष्टिगत फेरी नीति नियमावली घोषित की जा चुकी है, फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार जिस प्रकार से नगर निगम क्षेत्र में 15 वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं इन्ही वेंडिंग जोन की तर्ज पर चित्रा सिनेमा रेलवे रोड पर ही खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों को पुनः स्थापित कर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया जाना न्यायपूर्ण होगा।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने चित्रा सिनेमा, रेलवे रोड खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों का समर्थन करते हुए कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेलवे रोड, बस अड्डा पुरानी कचहरी के सामने पुराना माल गोदाम इत्यादि क्षेत्रों में सर्वे कराकर नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी खोखा धारक लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने को लेकर मेरे संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दृष्टिगत माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश कर्म में सभी लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्वरोज़गार दिया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा नगरीय फेरी समिति की बैठक में चित्रा सिनेमा, रेलवे रोड खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों के प्रस्ताव  व पत्रावली का बारीकी से अध्ययन कर दर-दर भटक रहे लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में   न्याय दिलाना मेरा लक्ष्य है।


चित्रा सिनेमा, रेलवे रोड खोखा मार्किट के लघु व्यापारियों के लिए वेंडिंग जोन बनाये जाने की मांग करते लघु व्यापारियों में अशोक चड्ढा, काशीराम ननकनी, गौरव कालरा, रामनाथ, दीपक अरोड़ा, विकास चंद्रा, प्रदीप जाटव, तिलकराज, राजकुमार, बलराम शर्मा, सुमित कौशिक, सन्नी जाटव, घनश्याम, गुलशन चड्ढा, मंजु सिंह तोमर, दलीप उपाध्याय, जयसिंह बिष्ट, मनोज मंडल, बंटी, भोला शंकर, उमेश बजाज, दीपक, गुलशन अरोड़ा, गफ्फार अहमद, नईम सलमानी, विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने की अनुकरणीय पहल

समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी की एक अनुकरणीय पहल समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी ने अपनी गोल्डन जुबली मैरिज एनिवर्सरी पर एक कन्या का विवाह करवा कर...