ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के अनशन को दिया, विभिन्न संस्थाओं ने समर्थन
हरिद्वार 29 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
गंगा रक्षा के लिए समर्पित संस्था मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनशन रूपी तपस्या पर बैठे हैं। उनकी तपस्या के 12 वें दिन रविवार को संगम ट्रस्ट हरिद्वार एवं एंटी करोना टास्क फोर्स के कार्यकर्ताओं ने मातृ सदन में जाकर उनकी अनशन रूपी तपस्या को समर्थन दिया। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी शिवानंद की मौजूदगी मेंआश्रम परिसर में शिकाकाई का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाया।इस मौके पर स्वामी शिवानंद ने कहा कि
हरिद्वार में पाप बढ़ता जा रहा है। निर्दोषों को जेल में ठूंसा जा रहा है, वही अपराधी राज कर रहे हैं। धर्म का हास हो रहा है। गंगा रक्षा के लिए संतो को प्राण गवांने पड़े और शासन प्रशासन हत्यारों को बचाने में लगा है। ऐसे लोगों की पहुंच शासन प्रशासन से लेकर सरकार और न्यायालय तक है। लेकिन मातृ सदन दोषियों को सजा दिला कर ही रहेगा। इसी कड़ी में उनके शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन रूपी तक चल रहा है। रविवार को उनके अनशन का 12 वा दिन है। मातृ सदन सदैव सत्य की लड़ाई लड़ता आया है और लड़ता रहेगा। संगम ट्रस्ट हरिद्वार एवं एंटी करोना टास्क फोर्स के प्रतिनिधि मंडल ने भी मातृ सदन के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए मांगों पर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर डॉ विजय वर्मा, वर्षा वर्मा, मनोज शुक्ला, मद्नेश मिश्रा, विवेक तिवारी, रमेश पांडेय, एसर्व, पांडेय, राज तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment