एल आई सी और धाद ने रोपित किये पौधे


देहरादूनः 16 अगस्त (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)   सामाजिक संगठन धाद की तरफ से देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। धाद के केंद्रीय अध्यक्ष लोकेश नवानी ने ध्वजारोहण किया। मालदेवता रोड पर स्थित स्मृति वन में कई व्यक्तियों की तरफ से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से 75 पौधे रोपे गए, जिसकी शुरुआत वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पुनीत सिंघल ने की। इस मौके पर संस्था के केंद्रीय महासचिव तन्मय ममगाईं, गणेश उनियाल, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, शोभा रतूड़ी , शादाब अली, सविता जोशी, शांति प्रकाश जिज्ञासू, साकेत रावत, महिमानंद भट्ट, वीरेन्द्र डंगवाल के अलावा एलआइसी का स्टाफ मौजूद था।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

चौखंबा संस्था ने लगाया स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर

हरिद्वार 11 जून चौखंबा स्वयं सेवी संस्था  द्वारा कृपाल नगर आश्रम के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे...