भारत के अनमोल रतन है रतन नवल टाटा

 पूरे देश को जिन पर गर्व है ऐसे अनमोल रत्न भारत के रतन नवल टाटा भारत मार्केट सच्चे सपूत और देशभक्त व्यक्ति हैं जिन्होंने हमेशा अपने देश को सर्वोच्च मानते हुए भारत मां का मान बढ़ाया है चाहे उनके पिता हो या पितामह हो उन सब ने समय-समय पर भारत का मस्तक ऊंचा कर भारत माता का सम्मान बढ़ाया है।

ताज होटल पर   हमले के बाद ताज समूह के प्रमुख रतन टाटा ने जो फैसले लिए, वे भारतीय कार्पोरेट जगत में ही नहीं, दुनियाभर में एक मिसाल हैं। शायद इसीलिए टाटा समूह को इतने सम्मान से देखा जाता है।


👍हमले के दिन ताज होटल में जितने भी कर्मचारी काम पर थे (चाहे व अस्थायी हो या ठेका मजदूर) रतन टाटा ने सभी को परमानेंट ऑन ड्यूटी माना। जितने कर्मचारी घायल हुए, उन सभी का पूरा इलाज टाटा ने करवाया और उस अवधि का वेतन भी दिया।


👍ताज के आसपास जितने भी ठेले वाले थे (और जितने सुरक्षाकर्मी थे) उन सभी के लिए टाटा समूह ने वही नीति रखी, जो अपने स्टॉफ के लिए थी। उन सभी का इलाज टाटा ने अपनी ओर से करवाया। 

प्रत्येक ठेले वाले को 60-60 हजार रुपये दिए गए। सभी का इलाज निजी अस्पतालों में करवाया, जितने दिन होटल बंद रहा, सभी को उनके घरों पर वेतन पहुंचाया गया।


👍हमले में ताज समूह के 80 से ज्यादा कर्मचारी हताहत हुए थे। प्रत्येक कर्मचारी के घर रतन टाटा खुद गए। घायलों के बाहर से आने वाले रिश्तेदारों को टाटा ने अपनी तरफ से फाइव स्टार होटल प्रेसीडेंट में ठहराया।


👍समूह के 46 मृत कर्मचारियों के बच्चों को टाटा के संस्थानों में आजीवन मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मृत कर्मचारी के परिवार को उतनी धनराशि दी गई है, जितनी की वह आजीवन कमाई करता। 

36 से 85 लाख रुपये दिए गए। पूरे परिवार का मेडिकल बीमा टाटा की तरफ से किया गया है। जिन कर्मचारियों ने कंपनी से क़र्ज़ ले रखा था, वह माफ कर दिया गया।


👍ताज होटल के स्टॉफ ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अतिथियों को बचाने का काम किया। थॉमस जार्ज नामक एक कर्मचारी ने ऊपरी मंजिल से 54 लोगों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला और 54वें व्यक्ति को बाहर निकालते समय आतंकवादी की गोली से उनकी मौत हो गई।


👍टाटा समूह का वाहनों का कारोबार पूरी दुनिया में है, लेकिन टाटा समूह अपना कोई भी वाहन पाकिस्तान को निर्यात नहीं करता।


भारत रत्न के लिए सबसे उपयुक्त नाम है रतन टाटा। 

इससे भी बड़ा कोई सम्मान हो तो वो इन्हे ही दिया जाना चाहिए।


भारत माता की जय। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...