नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की






 श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हे-मुन्ने बालकों ने धरा भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप दर्शक देखकर हुए अभिभूत शहर के विभिन्न भागों में जहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह पूर्वक मनाई गई वही इन समारोह में हर उम्र के शिशु भगवान श्री कृष्ण का रूप धरकर प्रशंसा के पात्र बने नन्हे-मुन्ने बालकों ने बाल श्री कृष्ण और उनकेकक्षाओं का रूप धर जहां लोगों को आकर्षित किया वही प्रशंसा और प्यार दोनों बटोरे बाल कलाकारों की माता पिता अपने बालकों को भगवान कृष्ण राधा रानी गोप गोपियों के रूप में देखकर पुलकित हो उठे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...