स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




 हरिद्वार 15 अगस्त (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर, सप्त ऋषि चुंगी हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया एवं परम पूजनीय स्वामी नित्यानंद सरस्वती जी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम में विद्यालय के परम अध्यक्ष परम पूजनीय स्वामी देवानंद सरस्वती जी महाराज ,विद्यालय के व्यवस्थापक माननीय गंगाधर पांडे जी एवं श्री ओपी बंसल पूर्व सचिव गंगा माता हॉस्पिटल एवं श्रीमान सतीश जी सदस्य प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे .स्कूल के भैया, बहनो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...