सक्षम की आन लाईन मीटिंग का हुआ आयोजन

देहरादून 3 अगस्त (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)  सक्षम संस्था की एक बैठक  राम कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार दिव्यांग कोविड फण्ड व नेत्रदान पखवाड़े के सम्बन्ध में  प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष/उपाध्यक्षों/सचिव/सहसचिवों की ऑनलाइन मीटिंग शांय 7-8 बजे आयोजित की गई।जिसमें माननीय श्री मिश्र जी/श्री प्रीतम कुमार गुप्ता/डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता/श्री शीशपाल सिंह चौहन/श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत/श्री ललित पंत/श्री कपिल रतूड़ी/श्री भुवन गुणवन्त व वी.पी.कुकरेती ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता श्री प्रीतम कुमार गुप्ता जी द्वारा की गई।श्री गुणवन्त जी ने संगठना सूक्तम से बैठक का प्रारंभ किया गया।संचालन सहसचिव श्री वी.पी.कुकरेती द्वारा किया गया ।श्री रतूड़ी जी द्वारा कोविड फण्ड में धनराशि इकट्ठा करने के  लिए कई सुझाव दिये  व उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों का विस्तार पूर्वक विवरण दिया गया। श्री गुणवन्त जी  ने धन संग्रह हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।श्री पी.एस.रावत जी ने राज्य हेतु निर्धारित धन संग्रह के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु  अधिक से अधिक धन देने का आग्रह पदाधिकारियों से किया।डॉक्टर अतुल गुप्ता जी ने आश्वासन दिया कि 8अगस्त तक अधिक से अधिक धन इकट्ठा हो जाएगा।श्री शीशपाल चौहन ने भी लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रयास जारी रखने की बात कही।श्री वी.पी.कुकरेती द्वारा धनराशि इकट्ठा करने के साथ ही   अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क किये जाने पर जोर दिया।रतूड़ी जी द्वारा श्री योगम्बर रावत जी के 1 लाख धनराशि का चैक कोविड फण्ड में दिये जाने की बात पर सभी ने श्री रावत जी का धन्यवाद किया  व प्रशंसा की गई।श्री रतूड़ी जी द्वारा लोगों को 80जी के लाभ सम्बन्धी बात बताने के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क करने का सुझाव दिया गया।श्री मिश्र जी द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के 31 सदस्यों से कम से कम ₹ 1000/प्रति सदस्य देने को कहा।साथ ही जनपदों  से कोविड फण्ड इकट्ठा करने हेतु दाइत्व दिये जाने के निर्देश दिये ,इस क्रम में देहरादून व हरिद्वार का दाइत्व श्री अनन्त मेहरा, पौड़ी टिहरी व उत्तरकाशी का दाइत्व श्री कपिल रतूड़ी व रुद्रप्रयाग व चमोली का दाइत्व श्री शीशपाल चौहन को दिये जाने का निर्णय लिया गया।श्री मिश्रा जी 5/8/21को देहरादून पहुंच कर गढवाल मण्डल के प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर की प्रगति पर दृष्टि रखेंगे।  प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक जिले से अध्यक्ष व सचिव के साथ 1-2 उर्जावान कार्यकर्ताओं के शामिल होने के निर्देश श्री मिश्र जी ने दिये।अन्त में उपाध्यक्ष डॉक्टर अतुल गुप्ता की अनुमति से श्री कपिल रतूड़ी  ने कल्याण मंत्र से बैठक का समापन किया। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन

हरिद्वार 17 मई। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया , यह यात्रा भारतीय सेना के वीर सैनीको द्वारा चलाए गए...